अभी अभी दिल्ली में BSF का एक चार्टर प्लेन क्रैश कर गया है ! सीमा सुरक्षा बल का छोटा विमान दिल्ली के द्वारका इलाक़े में क्रैश हुआ है. हादसा द्वारका सेक्टर 8 में हुआ हादसा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीएसएफ़ के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि रांची जा रहे विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था.
अब तक प्राप्त हुए खबरों के अनुसार प्लेन में सवार सभी 10 लोगों के मरने की खबर आ रही है !
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुच गयी हैं! जहाँ पर ये प्लेन क्रैश हुआ है वहाँ पर कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे वो भी इस हादसे की चपेट में आ गये हैं! प्लेन का मलबा उनके उपर भी गिरा है! घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भरती कराया गया है!
हादसा द्वारका सेक्टर ८ में हुआ हादसा प्लेन ने इमेरजेंसी लॅंडिंग की इजाज़त भी माँगी थी जो इसे दे दी गयी थी परंतु इससे पहले की यह प्लेन हवाई अड्डे तक पहुचता, दुर्घटना हो चुकी थी!