Advertisement

कोविड पर 10 पंक्तियां Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

10 Lines on COVID in Hindi

कोविड पर 10 पंक्तियाँ लिखिए, कोविड पर 10 पंक्तियों में निबंध लिखिए, कोविड पर 10 lines in hindi, कोविड पर 10 लाइन का निबंध, कोविड पर 10 lines in hindi, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 3, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 4, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 5, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 6, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 7, कोविड पर 10 lines in hindi CLASS 8

कोविड पर 10 पंक्तियां

1. कोविड का अर्थ है कोरोना वायरस डिज़ीज़।

Advertisement

2. कोविड-19 की शुरुआत चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 को हुई थी।

3. मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया।

Advertisement

4. कोरोना के लक्षण हैं बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गंध या स्वाद का चले जाना आदि।

5. कोरोना वायरस आसानी से एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

Advertisement

6. कोरोना वायरस से बचने के उपाय सुरक्षा ही है।

7. बार-बार हाथों को साबुन से धोएं, मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी बनाकर रखें।

8. कोरोना वायरस की वैक्सीन विश्व के कई देशों में तैयार कर ली गई है।

Advertisement

9. हमारे देश में भी कोविशील्ड और कोवैक्सिन सफलतापूर्वक लगाई जा रही है।

10. भारत में 150 करोड़ वैक्सीन लगायी जा चुकी है।

Advertisement