चमोली: एक बार फिर से चीन की तरफ से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया. इस बार एक चीनी हेलीकाप्टर भारत की सीमा में घुस आया तथा लगभग 4 मिनट तक चक्कर लगता था. यह घटना उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई जिसकी सूचना पुलिस अधिकारीयों को दी गयी.
यह हेलीकाप्टर भारतीय सीमा के अंदर बाराहोटी क्षेत्र पर लगभग 4 मिनट तक मंडराता रहा जिसके बाद फिर वापस अपनी सीमा की ओर चला गया. हालाँकि ऐसी यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं परन्तु हाल ही के दिनों में ऐसी घटनाओं में वृद्धि आयी है.
चमोली के पुलिस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया। मामले की जांच की जा रही है’
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य कि करीब 350 किमी की सीमा चीन से मिलती है जिसपर कई बार चीनी सीना द्वारा घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं.
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यह कह कर तहलका मचा दिया था कि चीनी सैनिक बार बार उत्तरखंड के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं और उनके शासनकाल में सिर्फ बाराहोटी क्षेत्र में लगभग 35 से अधिक घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं.