Advertisement

कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक की मौत

शोपियां, जम्मू कश्मीर: शोपियां में सर्च ऑपरेशन से लौटने के दौरान आतंकवादियों ने आर्मी के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले 2 जवान घायल हो गए और एक नागरिक की मौत हो गयी।

army attacked in shopian

Advertisement

बता दें कि पुंछ समेत हाल के आतंकी हमलों के बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने साउथ कश्मीर के शोपियां-पुलवामा के 20 से ज्यादा गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें 20 से ज्यादा गांवों में गुरुवार तड़के करीब 4000 सैनिकों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

हालाँकि पूरे दिन तक चले इस ऑपरेशन में एक भी आतंकी पकड़ में नहीं आया, परन्तु ऑपरेशन से वापस लौटते वक़्त आतंकियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के जवान घायल हो गए.

Advertisement

kashmir army attacked

इस हमले में एक लोकल कश्मीरी नज़ीर शेख की मौत हो गयी, नज़ीर आर्मी के काफिले के एक वहां के चालक थे. हमले के दौरान नजीर घायल हो गए थे परन्तु अस्पताल ले जाने से पहले उनकी मृत्यु हो गयी.

Advertisement
Advertisement