शोपियां, जम्मू कश्मीर: शोपियां में सर्च ऑपरेशन से लौटने के दौरान आतंकवादियों ने आर्मी के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले 2 जवान घायल हो गए और एक नागरिक की मौत हो गयी।
बता दें कि पुंछ समेत हाल के आतंकी हमलों के बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने साउथ कश्मीर के शोपियां-पुलवामा के 20 से ज्यादा गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें 20 से ज्यादा गांवों में गुरुवार तड़के करीब 4000 सैनिकों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
हालाँकि पूरे दिन तक चले इस ऑपरेशन में एक भी आतंकी पकड़ में नहीं आया, परन्तु ऑपरेशन से वापस लौटते वक़्त आतंकियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के जवान घायल हो गए.
इस हमले में एक लोकल कश्मीरी नज़ीर शेख की मौत हो गयी, नज़ीर आर्मी के काफिले के एक वहां के चालक थे. हमले के दौरान नजीर घायल हो गए थे परन्तु अस्पताल ले जाने से पहले उनकी मृत्यु हो गयी.