इस हमले में एक लोकल कश्मीरी नज़ीर शेख की मौत हो गयी, नज़ीर आर्मी के काफिले के एक वहां के चालक थे. हमले के दौरान नजीर घायल हो गए थे परन्तु अस्पताल ले जाने से पहले उनकी मृत्यु हो गयी.