Advertisement

अनुच्छेद में कौन सी संधि है? अनुच्छेद शब्द का संधि विच्छेद, अनुच्छेद में प्रयुक्त संधि का नाम

anuchchhed mein kaun si Sandhi hai?

अनुच्छेद में कौन सी संधि है? अनुच्छेद शब्द का संधि विच्छेद, अनुच्छेद में प्रयुक्त संधि का नाम

अनुच्छेद शब्द में व्यंजन संधि है।

Advertisement

अनुच्छेद का संधि विच्छेद क्या है?

अनुच्छेद का संधि विच्छेद = अनु + छेद, जिन व्यंजनों में परिवर्तन के कारण संधि है = स्वर + छ = च्छ

Advertisement

विद्यार्थियों के लिए व्यंजन संधि के बारे में संक्षेप में जानकारी इस प्रकार है:-व्यंजन संधि के अनेक भेद एवं प्रकार हैं। यहाँ पर हमने व्यंजन संधि के अनुच्छेद से संबन्धित भेद को समझाया है। विद्यार्थी व्यंजन संधि को गहराई से समझने के लिए नीचे दिये गए लिंक लिंक पर जाएँ और व्यंजन संधि के सभी 10 नियमों का विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

व्यंजन संधि की परिभाषा

व्यंजन तथा व्यंजन या स्वर के मेल से जो विकार (परिवर्तन) उत्पन्न होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं अर्थात् शब्दों या शब्दांशों के मिलने से नया शब्द बनने पर पहले शब्द के आखिरी और दूसरे शब्द के प्रथम वर्णों में होने वाले परिवर्तन को संधि कहते हैं। यदि प्रथम पद के अंत में कोई स्वर वर्ण आये तथा दूसरे पद के प्रारंभ में “छ” वर्ण आ जाये तो “च” का आगम हो जाता है।

Advertisement

व्यंजन संधि के उदाहरण :-

वि + छेद = विच्छेद
प्रति + छाया = प्रतिच्छाया
अनु + छेद = अनुच्छेद
स्व + छन्द = स्वच्छन्द

विभिन्न परीक्षाओं में अनुच्छेद में कौन सी संधि है आदि प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते हैं।जैसे कि :-

अनुच्छेद शब्द में कौन सी संधि है?
अनुच्छेद का संधि विग्रह?
अनुच्छेद में कौन सी संधि है?
अनुच्छेद का संधि भेद कीजिये?
अनुच्छेद संधि का नाम बताइये?
अनुच्छेद का संधि विच्छेद?

Advertisement

परीक्षा में दिये गए शब्द में कौन सी संधि है अथवा संधि विच्छेद के प्रश्न सदैव स्कोरिंग होते हैं क्योंकि आपको मात्र एक-दो शब्द ही लिखने होते हैं। इसके लिए आपको लिख-लिख कर अभ्यास करते रहना चाहिए।

विभिन्न संधि की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण की विस्तार से जानकारी के लिए निम्न पोस्ट पढ़ें :-

विसर्ग संधि की परिभाषा और उदाहरण 

व्यंजन संधि की परिभाषा और उदाहरण 

अयादि संधि की परिभाषा और उदाहरण 

यण संधि की परिभाषा और उदाहरण 

Advertisement

वृद्धि संधि की परिभाषा और उदाहरण 

गुण संधि की परिभाषा और उदाहरण 

दीर्घ संधि की परिभाषा और उदाहरण 

Advertisement

स्वर संधि की परिभाषा और उदाहरण 

संधि, संधि विच्छेद, परिभाषा एवं उदाहरण 

157 Important शब्द के संधि विच्छेद जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply