एनआईए ने आज तमिलनाडु के मदुरै में छापे मारकर संदिग्ध अल-क़ायदा मेम्बर्स को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि भारतीय प्रधान मंत्री सहित भारत के २२ बड़े राजनेता इन संदिग्ध अल-कायदा सदस्यों के निशाने पर थे.
Advertisement
कथित रूप से इन अल-कायदा एक्टिविस्ट्स ने भारत स्थित कई विदेशी दूतावासों को भी धमकिया दी थीं.
गिरफ्तार किये अल-कायदा सदस्यों का नाम एम्. करीम, आसिफ सुलतान मुहम्मद और अब्बास अली बताया जा रहा है.
Advertisement
करीम को उस्माननगर से गिरफ्तार किया गया, वहीँ आसिफ सुलतान को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुरम से पकड़ा गया.
इन के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है.
Advertisement
Advertisement