Advertisement

अफ़ज़ल गुरू के बेटे का दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

भारतीय संसद पर हमले की साज़िश के दोषी अफ़ज़ल गुरू के बेटे ग़ालिब गुरू ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.

galib guru

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ग़ालिब गुरू ने जम्मू कश्मीर बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं.

रविवार रात घोषित किए गए परीक्षा नतीजों के अनुसार ग़ालिब गुरू को सभी पांच विषयों में ए-1 ग्रेड मिली है.

Advertisement

ग़ालिब के पिता अफ़ज़ल गुरू को संसद हमले का दोषी पाया गया था जिसके लिए उन्हें 9 फरवरी 2013 को मौत की सज़ा दी गई थी.

भारतीय संसद पर चरमपंथियों ने 13 दिसंबर 2001 को हमला किया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस बात की सराहना की जा रही है कि ग़ालिब गुरू ने मुश्किल हालात के बावजूद मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे नंबर हासिल किए.

साभार – बीबीसी 

Advertisement