आपके वाट्सएप सन्देश का लेट रिप्लाई करती है – टेक्नोलॉजी ने कुछ चीज़ों को आसान बनाने के साथ-साथ, मुश्किल भी बनाया है. व्हाट्स एप के ब्लू-टिक भी इसका एक नमूना है. तो अगर वह लड़की आपके सन्देश देख कर भी उन्हें अनदेखा कर रही है तो दोस्त, आगे बढ़ना ही बेहतर है.
आपकी याद सिर्फ शौपिंग के समय आती है – क्या आप अपनी गर्लफ्रेंड का एक क्रेडिट कार्ड बन कर रह गए हैं, जिसका वह ब्याज भी नहीं चुकाती है? इस सवाल से मेरे कहने का यह मतलब है कि अगर वह आपको सिर्फ तब मिलती हैं जब उन्हें शौपिंग करानी हो तो मामला थोडा संगीन है बॉस!
आपका ज़िक्र उनके दोस्तों के सामने भूलकर भी नहीं होता – क्या आप उनके दोस्तों के बीच एक अनजान चेहरा है? अगर आपकी गर्लफ्रेंड थोडा सा भी आपको लेकर संगीन हो तो माँ-बाप न सही कम-से-कम दोस्तों तक तो बात पहुंचाई ही जा सकती है !
तो मेरे दोस्त, जरा दिमाग से काम ले, ऐसी गर्लफ्रेंड के प्यार में अँधा मत बन। इससे पहले कि वह आपको झूठे कसमे और झूठे वादे दे कर कहीं रफू-चक्कर हो जाये तो दोस्त वक़्त से पहले संभालना बेहतर है!