Advertisement

भिंडरावाले पर अपना स्टैंड क्लियर करने से बच रही है आम आदमी पार्टी, विधान सभा चुनाव पर है नजर

पंजाब: आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी एक प्रमुख दावेदार है यह तो सभी लोग मान रहे हैं, पर कुछ लोगों का कयास यह है कि आप इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव जीत भी सकती है. लेकिन अचानक आप के पंजाब में बढ़ते कदमों को ग्रहण लग सकता है अगर आप भिंडरावाले पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं कर पाती है. दरअसल गत १२ फरवरी को आम आदमी पार्टी की और से पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्मदिन मनाने की अपील करते हुए पोस्टर लगाए गए थे जिसकी तमाम विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी.

aap poster of bhindrawale sparks row in punjab assemble electionsइस पोस्टर में आप के अरविन्द केजरीवाल सहित सभी बड़े नेताओं की तस्वीर दिखाई जा रही है. आप के नेताओं ने इस पोस्टर विवाद से किनारा करते हुए यह तो कहा कि ये पोस्टर आप ने नहीं छपवाए और लगवाए किन्तु ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग से भी पार्टी बचती नजर आ रही है.

Advertisement

जमीनी स्तर पर आप के नेता भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष कप्तान अमरिंदर सिंह पर आरोप तो लगा रही है पर खुल कर कार्रवाही की मांग से बच रही है. लोगों का मानना है कि पार्टी अभी भी भिंडरावाले के प्रति पंजाब के एक तबके में मौजूद सहानुभूति को पंजाब विधानसभा चुनाव में भुनाना चाहती है इसीलिए ऐसा करने से बच रही है.

इसमें कोई शक नहीं की आम आदमी पार्टी की पकड़ पंजाब में जमीनी स्तर तक हो चुकी है. उसके सभी नेताओं की सक्रियता भी यह दिखा रही है कि आप पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर बहुत गंभीर और तैयार है. लेकिन भिंडरावाले के पोस्टर लगने के बाद पंजाब का वह वर्ग सहम गया है जिसने पंजाब में अतिवाद का दौर देखा है जो भिंडरावाले के समय बन गया था. कुछ चुनावी विश्लेषकों का मानना है आप को पंजाब में इस मुद्दे से फायदा काम और नुक्सान ज्यादा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement