Advertisement

Samvad Lekhan वायु प्रदूषण पर संवाद लेखन – संवाद लेखन

Vayu pradushan par samvad- Samvad Lekhan

अरुण : सोमेश, आजकल तो साँस लेना भी दूभर हो गया है ।

सोमेश : हाँ अरुण, हवा में इतना प्रदूषण है कि क्या बताओ ?

Advertisement

अरुण : लोग विकास के नाम पर और अपने लाभ के लिए इस वायु को कितना प्रदूषित कर रहे हैं ।

सोमेश : पर क्या फायदा ऐसे विकास और लाभ का ? जब हम शुद्ध वायु ही नहीं ले पायेंगे और प्रदूषित वायु से अपने फेफड़ों को साँस लेने लायक भी नहीं रख पाएंगे ।

Advertisement

अरुण : हाँ सबको पता है जिन्दा रहने के लिए वायु कितनी आवश्यक है । इसी के कारण हम साँस ले पाते हैं । लेकिन तब भी इंसान लालच में अंधा होकर ऐसे काम कर रहा है कि वायु प्रदूषित हो रही है ।

सोमेश : तुम्हे पता है अरुण हर वर्ष हमारे देश में तेरह लाख मौत सिर्फ वायु प्रदुषण के कारण ही होती हैं ।

Advertisement

अरुण : बढ़ती हुई आबादी और उसके ऊपर बढ़ता हुआ औद्योगीकरण । यही तो कारण हैं वायु प्रदुषण के ।

सोमेश : वायु प्रदुषण का प्रभाव सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं और वनस्पति पर भी पढता है । इसकी वजह से ही कई जीव-जंतुओं और वनस्पति की प्रजातियों की कमी हो रही है ।

अरुण : हाँ, और इसकी वजह से पर्यावरण भी असंतुलित हो जाता है ।

Advertisement

सोमेश : सही कह रहे हो अरुण । इससे निपटने के लिए जहाँ सख्त कानून की आवश्यकता है वहीँ निजी स्तर पर भी हमें कदम उठाने चाहियें ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply