Advertisement

Samvad Lekhan वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद नई कक्षा में प्रवेश पाने वाले दो छात्रों के बीच संवाद – संवाद लेखन

Varshik parikhsa parinam ke baad nai kaksha mein pravesh paane wale do chaatron ke beech samvad- Samvad Lekhan

रजत : शशांक, बधाई हो तुम कक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो गए हो ।

शशांक : तुम्हे भी बहुत-बहुत बधाई हो शशांक ।तुम्हारे भी तो बहुत अच्छे अंक आये हैं ।अब हम नई कक्षा में जायेंगे ।

Advertisement

रजत : भले ही हमें पता था कि हम पास हो जायेंगे और उसके बाद नई कक्षा में जाना है पर परीक्षा परिणाम के बाद जो उत्साह होता है नई कक्षा में जाने का उसकी बात ही कुछ और है ।

शशांक : तुम सही कह रहे हो रजत ।

Advertisement

रजत : हाँ, मुझे तो बहुत ख़ुशी हो रही है कि अब हम दसवीं में पहुँच गए हैं ।

शशांक : दसवीं में आने की ख़ुशी तो है ही और साथ ही पहली बार बोर्ड परीक्षा देने का उत्साह भी है ।

Advertisement

रजत : वैसे तो विद्यालय में सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं अच्छा पढ़ाते हैं पर दसवीं कक्षा के जो विज्ञान के अध्यापक हैं वे बहुत ही अच्छा समझाते हैं ।

शशांक : हाँ, उनके बारे में मैंने भी सुना है कि वे इतने मनोरंजक तरीके से विज्ञान समझाते हैं कि उनकी कक्षा में तो बुद्धू से बुद्धू बच्चा भी विज्ञान से प्यार करने लगता है ।

रजत : मैं तो सोच रहा हूँ बस जल्दी से एक सप्ताह की छुट्टी बीतें और हम नई कक्षा में जाएँ ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply