Advertisement

Samvad Lekhan एक अध्यापक और नक़ल कर रहे छात्र के बीच संवाद- संवाद लेखन

Ek adhyapak aur nakal kar rahe chatra ke beech samvad- Samvad Lekhan

अध्यापक : मयंक तुम अपनी परीक्षा लिखने में ध्यान क्यों नहीं दे रहे हो ? इतनी देर से मैं देख रहा हूँ कि तुम बार-बार नीचे देख रहे हो।

मयंक : वो मास्टर जी मेरा पेन नीचे गिर गया था । बस उसी को उठा रहा था ।

Advertisement

अध्यापक : पेन उठा रहे थे या और कुछ बात है ?

मयंक : जी मास्टर जी और कुछ नहीं बस पेन ही उठा रहा था ।

Advertisement

अध्यापक : जरा उठो और अपनी सीट से बाहर आओ । अपनी जुराबें नीचे करो ।

मयंक : मास्टर जी कुछ भी तो नहीं है सिर्फ पेन उठा रहा था ।

Advertisement

अध्यापक : ये तुम्हारी जुराबों के अंदर क्या है ? निकालो इसे । इतनी सारी पर्चियां ! तुम्हे शर्म नहीं आती नक़ल करते हुए ? चलो

परीक्षा छोड़ो और मेरे साथ प्रधानाध्यापक जी के पास चलो ।

मयंक : मुझे माफ़ कर दो मास्टर जी । मैं अब नक़ल नहीं करूँगा । लेकिन मुझे परीक्षा देने दीजिये । मेरा एक साल बर्बाद हो जायेगा।

Advertisement

अध्यापक : इतना विचार तुम्हे पहले नहीं आया ?

मयंक : आगे से ऐसी गलती नहीं होगी मास्टर जी बस इस बार माफ़ कर दीजिये ।

अध्यापक : अभी तो में छोड़ रहा हूँ लेकिन भविष्य में ऐसी गलती दोहराई तो तुम्हे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा । लेकिन अब भी तुम नई उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखोगे। तुम्हारी पुरानी उत्तर पुस्तिका मैं निरस्त कर रहा हूँ । अपनी गलती की सजा तो तुम्हे भुगतनी पड़ेगी । डेढ़ घंटा शेष है अब फिर से अपने उत्तर लिखने शुरू करो ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply