Advertisement

क्या रुद्राभिषेक करते समय शिववास देखना अनिवार्य होता है?

 Kya Rudrabhishek karte samay Shivavas dekhana anivarya hota hai?

उत्तर: भगवान शंकर के सबसे प्रिय शिव पुराण में और किसी अन्य पुराण में घर में नबर्देश्वर शिवलिंग, द्वादश ज्योतिलिंग, प्रतिष्ठित शिवलिंग, स्फटिक शिवलिंग, धातु के प्राणप्रतिष्ठा किए हुए शिवलिंग आदि ऐसे किसी शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते समय भी शिववास किसी भी दिन व श्रावण में विशेषकर देखने का उल्लेख कहीं भी नहीं मिलता है। शिववास केवल किसी मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करते समय व पार्थिव शिवलिंग को बनाते समय मूर्तिकार को दोष से बचने के लिये देखना चाहिए। अतः नबर्देश्वर आदि शिवलिंगों को रुद्राभिषेक सोमवार, प्रदोष मास शिवरात्रि, श्रावण आदि में या किसी भी दिन जब चाहें बिना शिववास देखे जा सकते हैं। ऐसा कोई प्रमाण हमें कहीं नहीं मिला अत: अफवाहों से दूर रहकर भगवान की निरन्तर आराधना करें।

Advertisement

Leave a Reply