Advertisement

दिल्ली सरकार का तोहफा-दिल्ली को मिलेंगी 1000 नयी AC बसें

दिल्ली की परिवहन व्यवस्था सुधरने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 1000 एयर कंडिशन्ड बसें उतरने का फैसला ले लिया है ! ये सारी बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलेंगी!  दिल्ली में सार्वजानिक परिवहन को बढ़ावा देने तथा बढ़ते हुए ट्रैफिक के मद्देनज़र दिल्ली सरकार का यह फैसला दिल्ली वासियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है!

new buses in delhi
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के अनुसार दिल्ली सरकार ने 1000 लो फ्लोर एयर कंडिशन्ड बसें PPP मॉडल पर उतारने का फैसला लिया है ! इन सभी बसों का संचालन डीटीसी करेगा ! इस साल के जुलाई महीने से ये सारी बसें सड़कों पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी!

Advertisement

सरकार ने PPP मॉडल पर बसों को उतारने का फैसला लिया क्योंकि लगातार कोशिशों के बावजूद डीटीसी बसों को खरीदने में नाकाम रहा!

कैसे काम करेगा PPP मॉडल?

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया “PPP मॉडल के अनुसार कॉर्पोरेट संस्थाएं बसों को खरीद कर DTC को देंगी. डीटीसी इन बसों को अपने डिपो में पार्क करने की अनुमति देगा! इन बसों में डीटीसी के कंडक्टर्स की बहाली होगी! इन बसों से होने वाला मुनाफा किलोमीटर के हिसाब से उन कॉर्पोरेट संस्थाओं और डीटीसी के बीच बंटेगा”

Advertisement

[poll id=”3″]

Advertisement