मेरठ की एक अदालत में शाहरुख़ खान और सलमान खान के खिलाफ एक याचिका स्वीकार कर ली है जिसमें दोनों पर मंदिर में जूते पहन कर शो करने का आरोप है जिससे हिन्दू देवताओं का अपमान होता है!
Advertisement
हिन्दू महासभा द्वारा दर्ज किये गए केस में शाहरुख़ खान और सलमान खान पर यह आरोप लगाया गया है! यह कहा गया है कि भारत में जब भी कोई मंदिरों में घुसता है तब जूते चप्पल बाहर निकालना होता है. शाहरुख़ खान या सलमान खान भगवन से ऊपर नहीं हैं !
ANI को दिए गए बयान में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा “हमने टीवी चैनल को पत्र लिख कर उस दृश्य को एडिट कर के हटाने का अनुरोध किया जिसमें उन्होंने जूते पहन रखे हैं परन्तु उन्होंने मन कर दिए जिसके बाद हमें केस करना पड़ा!’
Advertisement
भरत ने आगे कहा कि यदि ज़रुरत पड़ी तो हम इस केस को आगे जनता के बीच या फिर संसद में भी ले जाएंगे !
Advertisement