Advertisement

कपिल मिश्रा की केजरीवाल को चुनौती, मै डरूंगा नहीं

दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा के साथ बुधवार को दिल्ली विधानसभा में आप के कुछ विधायकों के साथ हाथापाई हुई | सदन से बाहर निकलने पर गुस्से से तमतमाते हुए कपिल बोले, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन चाहे जितने गुंडे मेरे पीछे भेज दें लेकिन मैं डरूंगा नहीं |

kapil-mishra

Advertisement

‘ गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा संग AAP के कुछ विधायकों ने हाथापाई की और उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया। कपिल बोले, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के हवाला कनेक्शन के सारे सबूत मेरे पास है | इसमें केजरीवाल के रिश्तेदार भी जांच के दायरे में हैं।

सत्येंद्र जैन पर हमला बोलते हुए कपिल ने कहा, जैन के 300 करोड़ रुपये का मेडिसिन स्कैम भी खुल चुका है। मैं इन सबको एक्सपोज करके रहूंगा।’

Advertisement

विधानसभा के अंदर उनके साथ हुए व्यवहार पर बात करते हुए कपिल बोले, मैं इंतज़ार कर रहा था कि बोलने का मौका दिया जाएगा, पर जब मुझे बोलने का मौका नहीं मिला तो मैंने मांग कि रामलीला मैदान में एक विषेश सत्र बुलाया जाना चाहिए और अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों का सच सारी जनता के सामने रखा जाना चाहिए।

मैं यह कहते हुए, जैसे ही अपने सीट से उठा तो अचानक 4-5 विधायकों ने मुझे घेर कर मरना शुरू कर दिया | उनमे उनमें मदन लाल और जरनैल सिंह भी शामिल थे।’ मिश्रा ने कहा, ये पहली बार हुआ होगा जब सदन के अंदर सदन के अंदर मार्शल को  बुलाकर करवाई करने के बजाए, विधायकों ने ही आगे आकर मारना-पीटना शुरू कर दिया।

Advertisement
Advertisement