Advertisement

अब देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को मिलेंगे 1 करोड़ रूपए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के हर एक जवान को एक-एक करोड़ रूपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
rajnath singh
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी घोषणा की कि अर्धसैनिक कांस्टेबलों के 34,000 पदों को हेड कांस्टेबल के तौर पर अपग्रेड कर दिया गया है।

शेरथांग सीमा चौकी पर ITBP के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक जवानों के त्याग को सराहता है और उसे उन पर गर्व है।

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानो कि तारीफ करते हुए कहा कि सेना के जवानों के बलिदान कि भरपाई धन से तो नहीं की जा सकती पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके परिवार वालों को किसी चीज़ की कमी न हो. इसलिए मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपए मिलें.

गृह मंत्री ने ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात जवानों के भत्तों में एकरूपता लाने की आईटीबीपी की मांग पर विचार करने का भी आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement