Advertisement

सरकारी पत्र कैसे लिखें?

Sarkari patra kaise likhen? विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

सरकारी पत्र कैसे लिखें? (शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विभागीय पत्र का उदाहरण प्रस्तुत कीजिए ।)

प्रेषक
पत्र संख्या शी 0 म 0/2022/23

Advertisement

अध्यक्ष
शिक्षा मंत्रालय
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार

दिनांक – 22.6.22

Advertisement

प्रति ,
समस्त जिला प्रमुख
विषय – पाठ्यक्रम में बदलाव हेतु।

महोदय,

Advertisement

मुझे यह सूचित करने का निर्देश हुआ है कि बच्चों की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके पाठ्यक्रम में बदलाव हो। अभी पाठ्यक्रम में ऐसे विषय है जो इनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है या आगामी भविष्य के अनुपयोगी है। सुनिश्चित किए गए पाठ्यक्रम में ऐसे विषयों को शामिल किया गया है जो उनके लिए प्रेरणादायक और जागरूक करने वाले है। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय प्रत्येक जिले के लिए आवश्यक है। यह प्रत्येक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है किवह यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय खुलने से पहले इससे संबधित सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाए। इससे संबधित महत्वपूर्ण जानकारी जिलाधीशों को दे दी जाएगी।

जिलाधिकारी इस संबध में जो भी कार्यवाही हो उसे निपटा लें , और इससे संबधित समस्त सूचनाएं मंत्रालय कि भेजते रहे।
भवदीय

मनोज अग्रवाल
सचिव

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में बिक्री प्रबंधक के रिक्त पद के लिए आवेदन करें ।  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

FAQs

सरकारी पत्र का क्या अभिप्राय है?
सरकार के कामकाज से संबंधित पत्र सरकारी पत्र या शासकीय पत्र (Official Letter) कहलाते हैं। इनका प्रयोग सरकारी विभागों/कार्यालयों द्वारा किया जाता है। सरकार के कामकाज के संबंध में अनेक तरह के पत्राचार किए जाते हैं इस प्रक्रिया में सबसे अधिक प्रयोग सरकारी पत्रों का होता है।
Advertisement

Leave a Reply