यह पुल चीन के निझू नदी के ऊपर बना हुवा है. जो कि दक्षिणी-पश्चिमी पहाड़ी प्रांतों युन्नान और गुईझू को जोड़ता है. इस पुल का नाम बेईपेनजियांग पुल है जो कि 1341 मीटर लम्बा है. इस पुल का निर्माण आज से लगभग 4 साल पहले 2013 में शुरू हुवा था. जो कि सितम्बर 2016 तक चला.
खबरों के मुताबिक इस पुल के निर्माण में करीब 10 अरब रुपये की लागत आई है. ये पुल दुबई के भुर्ज खलीफा से महज 265 मीटर छोटा है. आपको बता दें कि दुबई में स्थित भूर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. जिसकी ऊँचाई 830 मीटर है. गौरतलब है कि दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में ज्यादातर पुल चीन में ही बने हुए हैं.