वैसे तो कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन अगर बॉलीवुड की बात करें तो ऐसा लगता है कि बस नाम में ही सब कुछ रखा है। क्यूंकि शायद ही कोई मशहूर हीरो या हीरोइन हो जिसने अपना नाम बदला न हो या फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद निर्माता / निर्देशक ने उसका नाम बदल न दिया हो। दरअसल यह हमारे स्टार्स की एक मजबूरी भी है कि उनका नाम उनके स्टाइल से मिलता हुआ होना चाहिए। आप ही बताइये सलमान खान का नाम अगर बसंत लाल शर्मा जैसा कोई साधारण नाम होता तो कैसा लगता ?
ये तो हम सब को पता है कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का ये असली नाम नहीं है लेकिन कुछ और भी सुपर स्टार हैं जिनका असली नाम शायद आपको पता नहीं हो, आइये बताते हैं आपको !
1. इंक़िलाब श्रीवास्तव
ज़रा सोचिये अपने बच्चन साहब क्या इंक़िलाब श्रीवास्तव जैसे नाम के साथ चुपके चुपके, कभी-कभी और सिलसिला जैसी फिल्में भी कर पाते? आज उनका इतना क्यूट सा नाम है बिग B ! जरा मन में बोल कर देखिये कि “बिग Q” कैसा लगेगा !!!
2. शिवाजी राव गायकवाड़
ह्म्म्म्म्…. जन्म लेने के बाद उन्होंने कहा कि डाक्टर, मेरा नाम अस्पताल के रिकार्ड में रजनीकांत लिखवा देना !!
3. ह्रितिक नागरथ
आज उनका सितारा इतना “रोशन” ना होता अगर उनका नाम बदल कर ह्रितिक रोशन न किया गया होता !
4. अशिवनी शेट्टी
कहाँ सुघड़ सुंदरी शिल्पा, और कहाँ अश्विनी जैसा लड़कों टाइप नाम ! अपनी शिल्पा ही ठीक हैं इस गाने में “बता मेरे चेहरे में क्या-क्या लिखा है?”
5. शाहिद खट्टर
नाम सुन के ऐसा नहीं लगता कि उन्हें हरयाणा की राजनीति में होना चाहिए था बजाय फिल्मों के !
6. फरहान अब्राहम
उनका नाम जॉन अब्राहम बदलने का एक फायदा तो हुआ कि हमें एक और शानदार एक्टर मिल गया फरहान अख्तर के रूप में। लीजिये किसी फिल्म में दो-दो फरहान होते तो बड़ा कन्फ्यूजन होता न ?
7. विशाल देवगन
हाँ, यहां हमें मानना पडेगा कि “सिंघम” का ओरिजिनल नाम विशाल देवगन शायद अजय देवगन से ज्यादा दमदार लगता !
8. प्रीतम सिंह जिंटा
कहाँ हमारे प्यारी सी, क्यूट सी, डिम्पल वाली प्रीती जिंटा और कहाँ एक पगड़ी धारी बड़ी बड़ी मूंछ वाले सरदार जी टाइप प्रीतल सिंह जिंटा !!! न बाबा, न !
9. भानुरेखा गणेशन
रेखा – बस उन जैसी सुन्दर अभिनेत्री जिसके सौंदर्य ने समय को हरा दिया हो, इस से लम्बे नाम की जरूरत नहीं है। क्यों?
10. अजय सिंह द्योल
पापा धर्मेन्द्र जी सिंपल से नाम रखे थे लेकिन देखो, सन्नी भाई का नाम क्या रख दिया। । सन्नी ल्यो…. सॉरी सन्नी द्योल !
11. विजय सिंह द्योल
अब कहाँ अभिताभ बच्चन का नाम विजय और कहाँ अपने बॉबी ! ठीक किया जो नाम बदल लिया।
12. गोविन्द अरुण आहूजा
नाचने-गाने वाले सुपर स्टार का नाम गोविंदा सही जंचता है, है न ?
13. जयकिशन काकू भाई
ओ तेरी, अपने जैकी भाई तो पहले से ही भाई ठहरे ! ऐसे ही थोड़े न वो ठसक आ जाती है किसी ऐरे-गैरे में कि मुंबई में भाई बन जाए !
14. गौरांग चक्रवर्ती
अरे भाई, अपने मिथुन दा की बात हो रही है, किसी गोरी गोरी सुंदरी बाला की नहीं !
15. करनजीत कौर वोहरा
इन्होने तो नाम बदल के अच्छा ही किया, बिना मतलब पंजाब का नाम बदनाम हो जाता। लेकिन कहते हैं कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा? अब अगर इन्होने अपना नाम सुशीला कुमारी रख लिया होता तो कैसा लगता ?
यही नहीं, लम्बी लिस्ट है ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने अपना नाम बदल लिया…. जरा एक नज़र देखिये तो सही ….
आमिर ख़ान—– आमिर हुसैन ख़ान
अजीत—–हामिद अली ख़ान
अक्षय कुमार—– राजीव हरी ओम भाटिया
अशोक कुमार—— कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली
चिरंजीवी——- कोइँड़ेला शिवा शंकरा वारा प्रसाद
चंकी पांडे——- सुयश शरत चंद्रकांत देशपांडे
डॅनी डेंज़ोंगपा——त्सेरिंग फ़िन्त्सो डेंज़ोंगपा
देव आनंद——- देवदत्त पिशोरीमल आनंद
धर्मेन्द्र—– धरम सिंह देओल
दिलीप कुमार——युसुफ ख़ान
गुरु दत्त——- वसंत कुमार शिव शंकर पादुकोणे
जगदीप——– सय्यद जवाहर अली जाफ़री
जया प्रदा——–ललिता रानी
जीतेन्द्रा——– रवि कपूर
जॉनी वॉकर——-बदरुद्दीन जमालुद्दीन क़ाज़ी
जॉनी लीवर——-जनार्दन राव
कटरीना कैफ़—— कटरीना तुरकोईस
कुमार गौरव——-मनोज तुली
लकी अली————–मक़सूद महमूद अली
मधुबाला——–मुमताज़ जहाँ बेगम दहेलवी
महिमा चौधरी——ऋतु चौधरी
माला सिन्हा—— आल्दा सिन्हा
मल्लिका-शेरावत——–रीमा लाम्बा
मीना कुमारी—— महजाबीन अली बक्श
मनोज कुमार——.-हरिकिशन गोस्वामी
नाना पाटेकर—— विश्वनाथ पाटेकर
नरगिस—–फ़ातिमा रशीद
राज कुमार——-. कुल भूषण पंडित
राजेश खन्ना—— जतिन खन्ना
रीना रॉय——–सायरा ख़ान
सलमान ख़ान——अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान
संजय ख़ान——-अब्बास ख़ान
संजीव कुमार—— हरिभाई जरीवाला
शशि कपूर——–बलबीर राज कपूर
तब्बू—— तबस्सुम हाशमी ख़ान
haha..mast hai bhai