वन्दे मातरम के जयकारे के साथ ट्विटर पर वापसी करने वाले अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट ट्विटर ने फिर से सस्पेंड कर दिया है.
आखिर क्यों हुए दुबारा सस्पेंड ?
कारण साफ़ है, ट्विटर की आधिकारिक पालिसी के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति को किसी उल्लंघन के खिलाफ सस्पेंड किया जाता है तो वह तबतक ट्विटर का प्रयोग नहीं कर सकता जबतक ट्विटर उसका अकाउंट आधिकारिक रूप से बहाल न कर दे.
अब चाहे अभिजीत कितने भी अकाउंट क्यों न बना लें, ट्विटर उनका अकाउंट बार बार तबतक बंद करता रहेगा जबतक उनके खिलाफ लगे महिला विरोधी धारा को उठा नहीं लिया जाता.
कुछ ही घंटे पहले बनाया था अकाउंट
कुछ ही घंटे पहले अभिजीत ने एक नया ट्विटर अकाउंट बनाया था और वीडियो जारी कर कहा – “जब तक ट्विटर इसे वेरीफाई नहीं कर देता, यह मेरा ट्विटर अकाउंट है. कृपया इसे फॉलो करें. मेरे नाम से चल रहे अन्य सभी अकाउंट फ़र्ज़ी है जो मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.”
“वन्दे मातरम, मैं वापस आ चूका हूँ और जो देशद्रोही मेरी आवाज़ को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं वो कभी सफल नहीं हो सकते. देश की सेना को मेरा सलाम ”
मामला क्या है ?
हाल ही में अभिजीत ने JNU छात्रा शहला रशीद के खिलाफ बेहद अपमानजनक ट्वीट्स किये थे. जिसपर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
इसी ट्वीट की वजह से ट्विटर ने एक्शन लेते हुए अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था