Advertisement

जानिये क्यों, रात को ट्रेन में सोये हुए यात्री से नही मांगा जाएगा टिकट?

रात के समय ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिऐ रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बड़ा बदलाव किया है. अब रात में सो रहे यात्री की टिकट जांचने के लिए उसे उठाया नहीं जाएगा. मालुम हो कि यह व्यवस्था स्लीपर और एसी क्लास में लागू की जाएगी.

Advertisement

फिलहाल टीटीई रात के वक्त भी सोए हुए यात्री को जगा कर उनका टिकट जांचते हैं.जो यात्री को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है, लेकिन नियमों के चलते ऐसा करना पड़ता है. यात्रियों की ओर से इस संबंध में कई शिकायतें आईं थी, जिसके बाद 27 जनवरी को यह आदेश सभी जोन में भेजा गया है.

नए आदेश के तहत रात की ट्रेनों में टिकट जांचने के लिए समय निर्धारित किया गया है. अब रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आरक्षित कोचों में टिकट जांच नहीं होगी. हालांकि कुछ मामलों में जांच को इस नियम से बाहर रखा गया है. जैसे की शक होने पर विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी रात को किसी भी कोच में जाकर किसी भी यात्री को उठाकर जांच कर सकते हैं.

Advertisement

केवल उन यात्रियों के टिकट की जांच एक बार होगी जो रात में पड़ने वाले स्टेशनों से चढ़े हैं. यात्री की सुविधाओं को देखते हुए यह नियम साल 2010 से लागू था, लेकिन इसका पालन नहीं किया जाता था. लेकिन अब इसे लेकर सभी जोनों को फिर से आदेश भेजा गया है और इसका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. इस आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की सालों पुरानी मांग पूरी होगी और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement