Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पेश किया रेल बजट, जानिये क्या हैं रेल बजट में खास

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को पार्लियामेंट में अपना दूसरा रेल बजट प्रस्तुत किया। आज पेश किये गए बजट में उन्होंने उन्होंने चार नई ट्रेनों का एलान किया। विशेष बात आज के रेल बजट की यह रही कि रेल मंत्री ने इस रेल बजट में किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ाया।

साथ ही एक नयी बात जो रेल बजट में देखने को मिली वह है रेलवे की सुरRail Minister Suresh Prabhu second Rail Budgetक्षा की और बढ़ती प्राथमिकता। रेल मंत्री ने सिक्युरिटी के लिए स्टेशनों, बोगियों में सीसीटीवी की बात कही। इस बजट में जिन 4 स्पेशल फैसिलिटी वाली ट्रैंस के चलने की घोषणा की गई है उनमें से “हमसफर” में सिर्फ एसी थ्री कोच होंगे। “अंत्योदय” में अनारक्षित कोच ही होंगे जिसे जनसाधारण की सुविधा को देखते हुए चलाया जायेगा। “तेजस” 130KM/hrs की रफ्तार से चलेगी। “उदय” एसी डबल डेकर ट्रेन होगी जिसका संचालन ओवरनाइट किया जायेगा। अभी इन ट्रेनों के रुट की घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement

आज के बजट की मुख्य बातें ये रहीं:

1 – 2020 तक सभी को जब चाहें तब टिकट/रिजर्वेशन की होगी कोशिश। इसके लिए प्रभु ने बिजी रूट्स पर डबल डेकर ट्रेनें चलाने का एलान किया है जिससे यात्री क्षमता 40% बढ़ेगी और रेलवे का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

Advertisement

2 – 2020 तक 95% ट्रेनें राइट टाइम चलेंगी। इस मकसद की पूर्ती के लिए ट्रेनों की एवरेज स्पीड 80KM/hrs की जायेगी।

3 –  2020 तक कोई भी लाइन बिना गार्ड के नहीं रहेगी यानी Unmanned क्रॉसिंग खत्म होंगी आज देश में 11 हजार बिना गार्ड के क्रॉसिंग हैंऔर रेलवे के 40% हादसे इन्हीं वजहों से होते हैं।

Advertisement

इनके अलावा ये हैं नई ट्रेनों की घोषणाएं:

1 – स्पेशल किस्म की चार नई ट्रेनें

(A)हमसफरमें सिर्फ एसी थ्री कोच होंगे। बोगियों में खाना भी मिलेगा।

Advertisement

(B) अंत्योदय मेंअनरिजर्व्ड कोच ही होंगे।

(C) तेजस 130KM/hrs की रफ्तार से चलेगी। इसमें लोकल खासियत वाला खान ऑनबोर्ड मिलेगा। वाई-फाई भी मिलेगा।

(D) उदय यानी ‘उत्कृष्ट डबल डेकर एयरकंडीशन्ड यात्री’ ट्रेन बिजी रूट्स पर ओवरनाइट चलेंगी।

3 – हर ट्रेनों में ‘दीन दयालु’ अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे और इन जनरल डिब्बों में भी पोर्टेबल वाटर सर्किट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिए जाएंगे।

4 – हर ट्रेन में 120 लोअर बर्थ बुजुर्गों के लिए होंगी।

5 – 33% रिजर्वेशन महिलाओं के लिए होगा।

Advertisement

6 – 2 हजार स्टेशनों पर 20 हजार डिस्प्ले स्क्रीन लगाए जाएंगे।

7 – मनोरंजन के लिए गाड़ियों में एफएम रेडियो स्टेशन।

8 – टिकट बुकिंग के वक्त बीमा की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, ये ऑप्शनल होगा।

Advertisement

आपकी सहूलियत कितनी बढ़ेगी?

* एक SMS पर डिब्बा साफ होगा। क्लीन माय कोच होगा फैसिलिटी का नाम।

* स्टेशन और बोगियों में एफएम रेडियो की सुविधा दी जाएगी।

* ट्रेनों में बच्चों की पसंद का खाना, बेबी फूड, हॉट वॉटर मिलेगा।

* 13 हजार बॉयोटॉयलेट्स बनाए जाएंगे।

* 408 स्टेशनों पर आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सर्विस भी देखेगी। इसके लिए किचन बेहतर किए जाएंगे।

* स्मार्ट सवारी डिब्बे को बनाने की योजना। न्यू स्मार्ट कोच कस्टमर की जरूरत के मुताबिक होंगी।

* टिकट कैंसिलेशन 139 के जरिए भी किया जा सकेगा।

* दो साल में 400 स्टेशनों में वाई-फाई। इस साल 100 स्टेशनों पर यह सुविधा दे दी जाएगी।

* अभी दो हजार टिकट प्रति मिनिट बुक होते हैं ये बढ़ कर 7200/मिनट हो जाएंगे

रेलवे ने क्या किया?

* पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर दिया। राज्यों की मदद ली जाएगी। पीपीपी की तरफ ज्यादा फोकस किया जाएगा।

क्या होगा फायदा?

* निजी सेक्टर की मदद से प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा सकेंगे। जिम्मेदारी तय की जाएगी।

* 40 पर्सेंट बढ़ेगी पैसेंजर कैपेसिटी। डबल डेकर ट्रेन चलेंगी तो रेवेन्यू बढ़ेगी। खास बात यह है कि इसमें अलग से कोई खर्च नहीं होगा।

Advertisement