Sahir Ludhianvi ke sher-Shayari
मैं पल दो पल का शायर हूँ, पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ …
शायद ही कोई शख्श होगा हिंदुस्तान का, जिसने ये गीत सुना न हो, गुनगुनाया न हो ! आखिर साहिर लुधियानवी की कलम में है ही वो जादू कि आज लगभग पचास बरस बीत जाने पर भी उनका लिखा इस देश के होंठों पर ठहर सा गया है। साहिर का अर्थ होता है जादूगर और साहिर लुधियानवी की शायरी में सचमुच ही एक जादूगर का सा कमाल था। आज हम आपके लिए लाये हैं साहिर लुधियानवी के शेर – शायरी की दुनिया में अनमोल सितारों की ऐसी बानगी जो आपको लुभा कर रख देगी !
Advertisement
Advertisement
उम्मीद है आपको साहिर लुधियानवी की शायरी का यह अनमोल ख़जाना पसंद आया होगा !
Advertisement
Advertisement