Advertisement

6 जवान शहीद कर दिए गए और रोहित सरदाना कहते हैं ‘मैच जीत के बदला लेंगे’

कश्मीर में आतंकियों के हमले में भारत के 6 जवान शहीद हो गए. इसपर ज़ी न्यूज़ के रोहित सरदाना का एक ट्वीट लोगों के निशाने पर आगया है. दरअसल रोहित सरदाना ने इस हमले पर ट्वीट करते हुए कहा कि हम इस घटना का बदला मैच जीत कर लेंगे.

Advertisement

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को खेला जाने वाला है.

लोगों ने ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल किया. कुछ ने कहा कि रोहित फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का दिखावा करते हैं. सरकार से सवाल पूछने के बजाये मैच जीत के बदला लेना कौन सा लॉजिक है.

Advertisement

कुछ लोगों ने कहा कि देशभक्ति तब क्यों नहीं जागती जब सैनिक मारे जाते हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

कश्मीर में सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा गया. एक यूजर के मुताबिक, कश्मीर हाथ से जा रहा है और सरकार के साथ फ़र्ज़ी मीडिया वाले सिर्फ मैच जीत कर बदला लेने की सोच रहे हैं.

Advertisement

[irp posts=”10852″ name=”सिर्फ 3 सालों में देश ने खोये 578 जवान, अकेले कश्मीर में 203 जवान हुए शहीद”]

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में कश्मीर में हिंसा कि वारदातें लगातार बढ़ीं हैं. नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के शासनकाल में जवानों की अधिक मौतें हुईं हैं जिसकी वजह से सरकार भी विरोधियों के निशाने पर है.

[irp posts=”11111″ name=”कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर पिछले 6 घंटों में 6 हमले, 12 जवान घायल”]

Advertisement
Advertisement