Advertisement

Rajasthan Berozgar Bhatta yojna PDF Form बेरोजगार भत्ता योजना – New Registration Berozgar Bhatta

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र से संबन्धित निम्न जानकारी के लिए पढ़ें:

New Registration Berojgar Bhatta, 3500रु Online Apply Berojgar Bhatta Income Certificate And Berojgar Bhatta फ़ोर्म Status Check Prosess बेरोजगार भत्ते से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी Berojgar Bhatta Online Apply, बेरोजगार भत्ता New Income Certificate , बेरोजगार भत्ता आय प्रमाण पत्र

Berojgar Bhatta niyam – बेरोजगार भत्ता नियम क्या है?

बेरोजगार भत्ता रु. 3500 की घोषणा विधान सभा चुनाव में की गई थी। हालांकि बेरोजगार भत्ता इस से पहले भी दिया जाता था जो मात्र रु. 500 था । लेकिन 2018 के विधान सभा चुनाव में राजस्थान की काँग्रेस सरकार ने इसे 3500रु करने कि घोषणा की थी और 2019 से लागू भी कर दिया गया था। अब यही बेरोजगार भत्ता 4500रु होकर सभी बेरोजगारों को मिल सकता है।

Advertisement

यदि आप ने स्नातक पास किया है (graduate) तो आप Berojgar Bhatta के लिय आवेदन कर सकते हैं। बेरोजगार भत्ता सभी बेरोजगार युवाओ को दिया जा रहा है जो Berojgar bhatta yojana के नियम एवं शर्तों को पूरा करते हों वे युवा इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार भत्ते को प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

Berojgar Bhatta प्राप्त करने के लिए आपको online apply अर्थात आवेदन करना होगा जिसका step by step process हमने नीचे समझाया है।

Advertisement

Berojgar bhatta ka Labh – बेरोजगार भत्ते का लाभ कितना है?

Berojgar Bhatta के लिय आवेदन करने पर बेरोजगार युवाओ को 4500रु बेरोजगार भत्ता दिया जायगा। कुल मिलाकर बेरोजगार भत्ता हर महिने 4500रु और सालाना 54000 व 2 साल मे 1 लाख 8 हजार रुपये (108000) का लाभ दिया जायगा

Berozgar bhatta kitne samay tak milega? बेरोजगारी भत्ता कितने समय तक मिलेगा?

बेरोजगारी भत्ता कुल दो साल तक दिया जाएगा। उसके बाद लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Advertisement

बेरोजगार भत्ते के लिए पात्रता Berojgar bhatta kise mil sakta hai?

Berojgar bhatta प्राप्त करने के लिय राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदन के समय आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक के परिवार की सालाना आय 3लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदक ग्रेजएट होना चाहिए।
एक परिवार मे सिर्फ दो सदस्यों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।
युवा बेरोजगार होना चाहिए।
अगर किसी का खुद का कोई बिजनेस है तो उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हों तो इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको online आवेदन करना होगा। पहले अगर इस योजना का लाभ मिल चुका है तो दुबारा नही मिलेगा।

Berozgari bhatta ke liye Docoments बेरोजगार भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज

बेरोजगार भत्ते के लिय जरुरी दस्तावेज है:

Advertisement

आधार कार्ड,
SBI Bank Account,
नया वाला आयप्रमाण पत्र,
10वी एवं 12वी तथा ग्रेजुएशन की मार्कशीट
भामाशाह कार्ड,
सेल्फ डिक्लेरेशन,
2 फोटो, पैन कार्ड, ये सभी documents आपको इस फोरम के साथ जमा करने होंगे।

Berojgar bhatta Form Status kaise dekhen ? बेरोजगार भत्ता फोर्म स्टेटस कैसे चेक करें

बेरोजगार भत्ता फोर्म का स्टेटस चेक करने के लिय सबसे पहले आपको SSO पर जाना है ओर उसी SSO ID से Login करना है जिस SSO ID से फोर्म भरा गया था।

उसके बाद search करना है EMPLOYMENT ओर EMPLOYMENT की WEBSITE पर आपको अपने फोर्म की समस्त जानकारी मिल जायगी। आपको पता चल जाएगा कि आपने जो online आवेदन किया है उसका क्या स्टेटस है?

बेरोजगार भत्ता आवेदन प्रकिया Berojgar bhatta Form Application process:

Berojgar Bhatta प्राप्त करने के लिए आपको राजस्थान राज्य की शासकीय वेबसाइट पर जाना होगा या फिर E- Mitra या CSC सेंटर पर इसके लिय आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले mukhymanntri yuwa sambal yojana की ये PDF भी जरुर पढ लें।

 

 

Advertisement

 

Advertisement

One thought on “Rajasthan Berozgar Bhatta yojna PDF Form बेरोजगार भत्ता योजना – New Registration Berozgar Bhatta

Leave a Reply