Advertisement

रेलगाड़ी से भेजे जाने वाले माल की बीमा राशि संबंधी पूछताछ के लिए पत्र लिखिए

Railgadi se bheje jane wale maal ki bima rashi sambandhi puchhtachh ke liye patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

रेलगाड़ी से भेजे जाने वाले माल की बीमा राशि संबंधी पूछताछ के लिए पत्र लिखिए।

अनंत किड्स गार्मन्ट
समद रोड
अलीगढ़,

Advertisement

दिनांक – 25.7.22

प्रबंधक,
सरल इंश्योरेंस कंपनी
अलीगढ़,

Advertisement

विषय- बीमा राशि के संबध में।

महोदय,

Advertisement

मैं सुदीप कुमार आपकी कंपनी से अपने कुछ माल का इंश्योरेंस करवाना चाहता हूँ। इस माल के बारे में मैं आपको बताना चाहूँगा कि यह माल अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाएगा। इस संबध में विस्तृत जानकारी देते हुए मैं आपको बता दूँ कि इसमे 25 कार्टन शॉकस के है तथा 52 कार्टन किड्स ड्रेस की है। यह माल 27 7.22 को अलीगढ़ इंटरसिटी से भेजा जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोन से मैं इस माल का इंश्योरेंस करवाना चाहता हूँ। इस माल की कुल कीमत 1.50 लाख है।चूंकि इस माल में लाखों रुपये फंसे हुए है और इसकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है इसलिए मैं इस माल का इंश्योरेंस करवाने का इच्छुक हूँ।

अतःआपसे कर बद्धअनुरोध है कि आप हमें यह जानकारी दें कि60 24 रेलगाड़ी से प्रेषित किए जाने वाले इस माल को इंश्योरेंस करवाने में कितना खर्च आएगा? मैं यह जानना चाहता हूँ कि इस तरह के माल का इंश्योरेंस करवाने की औपचारिकता क्या है। आप संबध में इसके सुरक्षित बीमा संबधि राशि और ब्याज की जानकारी दें।

सधन्यवाद
प्रार्थी
सुदीप कुमार

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि रेलगाड़ी से भेजे जाने वाले माल की बीमा राशि संबंधी पूछताछ के लिए पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply