Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने आज मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी. कल कांग्रेस ने कैबिनेट के अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की शिफारिश का विरोध किया था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था .

President rule imposed in Arunachal Pradeshसोमवार को कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. एनडीए सरकार द्वारा अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अनुशसा की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है और ऐसी आशंका है की आगामी बजट सेशन में लोकसभा में इस पर जैम कर हंगामा हो सकता है. कई महत्त्व पूर्ण बिलों को पास करने की कवायद में जुटी भाजपा के लिए ऐसे में मुश्किल सामने आ सकती है.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश की राजनीती में पिछली १६ दिसंबर को अचानक भूचाल आ गया था जब कांग्रेस के १६ बागी विधायकों ने भाजपा के ११ विधायकों से हाथ मिला कर स्पीकर नबम रेबिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया था. यह प्रस्ताव विधानसभा के बहार एक प्राइवेट भवन में आयोजित सभा में किया गया था जिसे स्पीकर ने गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दे दिया था.

भाजपा ने राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने को संविधान के अनुरूप बताते हुआ कहा की अरुणाचल प्रदेश में संविधान की धरा १७४(१) के तहत वायलेशन हो रहा था जिसके अनुसार विधान सभा के दो सत्रों के मध्य छह महीने से ज्यादा का अंतराल नहीं होना चाहिए.

Advertisement

आने वाले दिनों में देश की राजनीती में अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर पर गरम रहने की उम्मीद है.  अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है । कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है । तो twitter पे #modikillsdemocracy ट्रेंड करने लगा ।

राष्ट्रपति शासन लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नरेंद्र मोदी पे बड़ा हमला बोला है । अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पे लिखा कि – “अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया । आडवाणी जी सही कह रहे थे कि देश में आपातकाल जैसे हालात है ”

Advertisement

गौतलब है कि भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने जून में कहा था कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र को दबाने वाली ताकतें सक्रिय हो गई हैं जिसके कारण आपातकाल की वापसी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

Advertisement