नया साल पर लेख (हिन्दी)
विभिन्न देशों और संस्कृतियों में नया साल भिन्न भिन्न दिनों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु भारत समेत अधिकांश देशों में नव वर्ष १ जनवरी को मनाया जाता है जो कि आधुनिक कैलेंडर का पहला दिन है! 31 दिसम्बर को रात के 12 बजते ही सभी नव वर्ष का अभिनंदन खुशियों के साथ करते हैं!
भारत में भी नववर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है पर हिन्दू शास्त्रों के अनुसार नववर्ष मार्च अप्रैल के बीच में पड़ता है. 1 जनवरी का नववर्ष अंग्रेज़ी कैलेण्डर के अनुसार मनाया जाता है! हर धर्म के अपने अपने कैलेंडर हैं पर ज्यादातर देश अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ही नववर्ष मनाते हैं!
31 दिसम्बर को 12 बजे के बाद लोग आतिशबाजियां करते हैं और एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं! लोग इस दिन बहुत खुशियां मनाते है! बड़े शहरों में नव वर्ष के दिन उत्सव एवं समारोहों का आयोजन होता है!
नया साल हम सभी के लिए खुशियाँ ले कर आता है!