Advertisement

AIIMS में दो सिर, चार पैर, तीन हाथ वाले बच्चे का हुआ जन्म!

वैसे  तो दुनिया में आये दिन कुदरत के कई कारनामे देखने को मिल जाते  हैं. लेकिन  दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जो दृश्य डॉक्टर्स ने देखा है वो हैरान कर देने वाला है.

Advertisement

दरअसल एम्स में एक मां ने शारीरिक रूप से विकृत ऐसे जुड़वां बच्चो को जन्म दिया जिनके दो सिर, चार पैर और तीन हाथ थें, मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चो को कंज़ैम ट्विन्स कहा जाता है. संस्थान की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नूतन अग्रवाल ने बताया कि नवजात के दिल एक साथ जुड़े थे जबकि हाथ और पैर अलग थी.

आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण के दो से तीन प्रतिशत मामलो में सामान्य बच्चो का जन्म नहीं हो पाता. ऑपरेशन के बाद बच्चो को बचाने के लिये लंबी जद्दोजहत चली, लेकिन मां को ही बचाया जा सका. नवजात के दिल की धमनिया एक हो पाने के कारण दोनों बच्चो को खून की सामान्य आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement