बढ़ते प्रदूषण से चिंतित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब केजरीवाल सरकार की राह चलने का मन बना लिया है!
शिवराज ने वाहन प्रदूषण कम करने, वाहनों के कार्बन उत्सर्जन की नियमित जांच कराने, सप्ताह में एक दिन वाहन का उपयोग न करने, लोक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सूचना परिवहन अधिकारी या सक्षम अधिकारी को देने और यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलवाया।
वहीं, राज्य के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी लाने के लिए प्रयासरत है. हम भी सार्वजानिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं.
Must Read: दिल्ली सरकार शुरू करेगी प्रथम श्रेणी की प्रीमियम बस सेवा, जानिए क्या होंगी सुविधाएं
इसी दिशा में भोपाल से इंदौर तक अब प्रतिदिन 24 वाल्वो बस का संचालन हो रहा है। इससे इस मार्ग पर चलने वाली टैक्सियों में कमी आई है। जो कि एक सार्थक परिणाम है!
इससे पहले महाराष्ट्र ने भी केजरीवाल सरकार की ODD-Even योजना की तारीफ करते हुए इसे अपनाने की बात कही थी!