बच्चों को मोबाइल फ़ोन के खतरनाक रेडिएशन से बचाने के लिए क्या करें?
इस बात को समझना बहुत जरुरी है कि माता पिता थोड़े से समय के लिए बच्चों को मोबाइल फ़ोन से बहला कर अपना काम पूरा करने के लालच में न पड़ें बल्कि बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज में लगाएं जिनसे उनका सम्पूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास हो और उनके स्वाथ्य पर कोई गलत प्रभाव भी न पड़े । सबसे अच्छा उपाय तो यही है कि अपने बच्चों को उसकी उम्र के बच्चों के साथ खेलने दें या फिर हो सके तो दादा-दादी या नाना-नानी के पास छोड़ दें ताकि वे उसका बेहतर ख्याल भी रखें और उसे भरपूर प्यार भी मिल पाए ।
यदि ऐसा संभव ना हो पाएं तो नन्हें बच्चों को ऐसे खिलोने खेलने के लिए दें जिससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी बढे और उनकी सीखने की क्षमता भी बढ़े । ऐसे खिलोने उनके सम्पूर्ण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होंगे । साथ ही नन्हें बच्चों का मोबाइल के खतरनाक विकिरण से बचाव भी हो सकेगा ।