Advertisement

भारतीय एयर फ़ोर्स को मिलेंगे मिनी स्पाई ड्रोन्स

सांकेतिक चित्र

भारत की एयर फ़ोर्स भी नवीनतम तकनीक से सुसज्जित हो कर देश के आकाश को सुरक्षित रखने में अपनी क्षमता को बढ़ा रही है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भारत की एयर फ़ोर्स शीघ्र ही अपनी विशेष गरुड़ कमांडो यूनिट के लिए ६५ मिनी स्पाई ड्रोन्स खरीदने जा रही है जिससे गुप्त आपरेशंस एवं देश के भीतर चलाये जाने वाले आतंकवाद विरोधी आपरेशंस चलाने में बहुत मदद मिलेगी।

Advertisement

बहुत दिनों से भारतीय सेना नए साजो-सामान एवं हथियारों की आपूर्ति आदि के लिए प्रयासरत है. सेना के तीनों अंगों नभ, थल और जल के लिए मारक हथियार खरीदने एवं भारत के अंदर ही नए तकनीक से हथियारों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय नौसेना भी अपने लिए २००० करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दो अत्याधुनिक पनडुब्बियां बनवा रही है।

Advertisement

इस तरह से कहा जा सकता है कि सरकार न केवल स्पेस (सैटेलाइट्स, मंगल यान, इसरो की गतिविधियाँ आदि) में अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है वहीँ थल सेना, वायु सेना और जल सेना को नवीनतम तकनीकों से लैस करने में तत्पर है।

गरुड़ विमानों में लगभग ६० कमांडो को बिठाने होती है साथ ही उनमें दुश्मन के रडार और एंटी – एयर-क्राफ्ट गन्स को नष्ट करने भी क्षमता होती है।

Advertisement

नए मिनी स्पाई ड्रोन्स ३० मिनट तक आपरेशंस कर सकते हैं और इनमें फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रा-रेड तकनीक लगाईं गई है। गौरतलब है कि सं १९९९ के कारगिल युद्ध के बाद भारतीय सेना में जो ड्रोन्स शामिल किये गए हैं वे अधिकाँश इस्रायली तकनीक वाले हैं। इनका विशेष उपयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, दंगा-ग्रस्त इलाकों, उग्रवाद वाले क्षेत्रों में किया जा सकेगा.

Advertisement