Maulvi threatens to chop head on live TV for speaking against Islam
सुदर्शन न्यूज़ पर बहस के दौरान एक असहज स्थिति पैदा हो गयी जब एक मौलाना ने बहस के दौरान से बयान दे दिया कि अगर आप मेरे धर्म के खिलाफ बोलोगे तो मैं आपका गला काट सकता हूँ!
Advertisement
एक सवाल के जवाब में मौलाना ने सुदर्शन टीवी की एंकर को कहा कि अगर कोई मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा तो मैं उसका गला काट सकता हूँ! इस बयान के बाद बहस भड़क गयी और मौलाना को भारी विरोध झेलना पड़ा!
हालाँकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी है कि आखिर सुदर्शन टीवी पर बुलाये गए मौलाना का नाम क्या है और यदि उन्हें कोई मान्यता प्राप्त है भी या नहीं ! पर बात चाहे जो भी हो, ऐसे गैरजिम्मेदाराना और नफरत भरे बयान का विरोध चारों तरह होना लाजिमी है !
Advertisement
Advertisement