तीन भाई बहनों में सबसे छोटी परन्तु सजने का सबसे ज्यादा शौक, एक बहन एल एल बी की पढाई कर रही है जबकि मानुषी खुद MBBS की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
रोहतक के सोनीपत में बामनौली गाँव की रहने वाली हैं मानुषी. यहाँ इनका परिवार 37 साल से रह रहा है.
मानुषी के माता पिता ने रोहतक के ही पीजीआईएमएस कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की और अंततः एक दुसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना.
इससे पहले मानुषी को 25 जून 2017 को फेमिना मिस इंडिया का अवार्ड भी मिला था. जिसके बाद अब उन्हें मिस वर्ल्ड का अवार्ड मिला है.
छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब सन 2000 में जीता था.
मानुषी के पिता डॉक्टर मित्रा बासु छिल्लर DRDO में वैज्ञानिक हैं तथा नीलम छिल्लर एक प्रोफेसर हैं.
मानुषी छिल्लर ने अपनी पढाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की थी उसके बाद सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन में MBBS की पढाई के लिए दाखिला लिया.
इतना ही नहीं मानुषी एक अच्छी कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. तथा उन्होंने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से भी पढाई की है.
Hot Wallpapers of Manushi Chhillar
Advertisement
Advertisement
Beautiful Manushi in Indian Saree
विडियो में देखें मानुषी को कैसे मिला मिस वर्ल्ड का खिताब
It seems that you are using some ad blocking software which is preventing the page from fully loading. Please whitelist this website or disable ad blocking software.