प्रश्न:- कोलकाता में घूमने के कौन-कौन से स्थान हैं ?
उत्तर:- कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा पुल, फोर्ट विलियम, ईडन गार्डन, बेलूर मठ, बिरला तारामंडल, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कालीघाट, विज्ञान नगरी, अजायबघर, चिड़ियाघर, भारतीय संग्रहालय, सेंट पॉल केथेड्रल, नाखोदा मस्जिद, मार्बल पैलेस, पारसनाथ जैन मंदिर, मदर टेरेसा होम्स, बोटैनिकल गार्डन आदि स्थानों में घूमा जा सकता है ।
कोलकाता के बारे में 20 रोचक तथ्य
Advertisement