Interesting Facts about Kolkata in Hindi, कोलकाता के बारे में जानकारी
इस पोस्ट में हम आपके लिए कोलकाता से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप कोलकाता के बारे में 5 line, कोलकाता के बारे में 10 line, कोलकाता के बारे में 5 वाक्य, कोलकाता के बारे में बताइये आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।
Calcutta FAQ in Hindi
प्रश्न : कोलकाता कहाँ स्थित है ?
उत्तर : कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्थित है और यह एक महानगर है ।
प्रश्न : कोलकाता किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर : कोलकाता पश्मित बंगाल की राजधानी है ।
प्रश्न : कोलकाता किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?
उत्तर : कोलकाता हुगली नदी के बाएं किनारे पर बसा हुआ है ।
प्रश्न : कोलकाता को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : कोलकाता को “आनन्द का शहर” नाम से भी जाना जाता है । इसके अलावा इसे “पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार”, महलों का शहर, पूरब का मोती भी कहा जाता है ।
प्रश्न : कोलकाता की स्थापना किसने की ?
उत्तर : कोलकाता की स्थापना अगस्त 1690 में जॉब चार्नोक ने की थी । उस समय इसे कलकत्ता कहा जाता था ।
प्रश्न : आधिकारिक रूप से कोलकाता नाम कब रखा गया ?
उत्तर : 1 जनवरी 2001 को इस शहर का नाम आधिकारिक रूप से कोलकाता रखा गया ।
प्रश्न : ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की राजधानी कौन थी ?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के दौरान १९१२ तक कोलकाता भारत की राजधानी थी ।
प्रश्न : इस शहर का नाम कोलकाता कैसे पड़ा ?
उत्तर : हिन्दुओं की देवी “काली” के नाम पर इस शहर का नाम कोलकाता पड़ा ।
प्रश्न : कोलकाता में कौन सी बोली बोली जाती है ?
उत्तर : कोलकाता में मुख्य रूप से बंगाली बोली जाती है ।
प्रश्न : कोलकाता में घूमने के कौन-कौन से स्थान हैं ?
उत्तर : कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा पुल, फोर्ट विलियम, ईडन गार्डन, बेलूर मठ, बिरला तारामंडल, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कालीघाट, विज्ञान नगरी, अजायबघर, चिड़ियाघर, भारतीय संग्रहालय, सेंट पॉल केथेड्रल, नाखोदा मस्जिद, मार्बल पैलेस, पारसनाथ जैन मंदिर, मदर टेरेसा होम्स, बोटैनिकल गार्डन आदि स्थानों में घूमा जा सकता है ।
प्रश्न : कोलकाता में मुख्य रूप से कौन-कौन से रोजगार हैं ?
उत्तर : कोलकाता में मुख्य रूप से जूट के कारखाने, सूती वस्त्र उद्योग, कागज उद्योग, जूते बनाने का उद्योग, मोटरगाड़ी बनाने का उद्योग और अनेक प्रकार के इंजीनियरिंग उद्योग स्थित हैं ।
प्रश्न : देश में सबसे पहले मेट्रो रेल कहाँ शुरू हुई थी ?
उत्तर : देश में सबसे पहले मेट्रो रेल की कोलकाता में शुरू हुई थी ।
प्रश्न : देश का एकमात्र ऐसा कौन सा शहर है जहाँ ट्राम चलती है ?
उत्तर : कोलकाता देश का एकमात्र शहर है जहाँ ट्राम चलती है ।
प्रश्न : कोलकाता शहर में किन दो भारतीय रेलवे मंडलों के मुख्यालय हैं ?
उत्तर : कोलकाता शहर में पूरी रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे मंडलों के मुख्यालय हैं ।
प्रश्न : कोलकाता से कौन-कौन से मुख्य स्वतंत्रता संग्रामी सम्बन्ध रखते थे ?
उत्तर : कोलकाता से सम्बन्ध रखने वाले मुख्य स्वतंत्रता संग्रामियों में विपिनचंद्र पाल, अरविन्द घोष, इंदिरा देवी चौधरानी व्योमेश चन्द्र बैनर्जी, सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी, सुभाषचंद्र बोस, के अलावा कई सेकड़ो स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही थे ।
प्रश्न : कोलकाता के मुख्य साहित्यकारों के क्या नाम हैं ?
उत्तर : कोलकाता से सम्बन्ध रखने वाले मुख्य साहित्यकारों में बंकिमचंद्र चटोपाध्याय, रविंद्रनाथ टैगोर, माइकल मधुसूदन दत्त, काली नजरूल इस्लाम शरतचंद चटोपाध्याय, मलय रायचौधरी, देबी राय, फालगुनी राय, त्रिदिव मित्रा, सुनीति कुमार चटर्जी, नवनीता देव सेन आदि हैं ।
प्रश्न : कोलकाता का प्रसिद्ध भोजन क्या है ?
उत्तर : कोलकाता का प्रसिद्ध भोजन चावल और माछेर झोल, काठी रोल, मीठे में मिष्टि दोई और
रोसोगुल्ला और यहाँ का अजूबा पान भी बहुत प्रसिद्ध है ।
प्रश्न : कोलकाता में महिलायें और पुरुष किस प्रकार की वेशभूषा पहनते हैं ?
उत्तर : कोलकाता में महिलायें मुख्य रूप से साड़ी और पुरुष पेंट-शर्ट पहनते हैं । विशेष अवसरों पर पुरुषों द्वारा धोती और कुर्ता पहना जाता है ।
प्रश्न : कोलकाता में मनाये जाने वाले मुख्य उत्सव कौन से हैं ?
उत्तर : कोलकाता में दुर्गा पूजा को बहुत धूम-धाम के साथ मनाया जाता है जिसे देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक भी आते हैं । इसके अलावा जगद्धात्री पूजा, सरस्वती पूजा, पोइला बैसाख, पौष पोर्बो आदि भी मनाये जाते हैं ।
प्रश्न : कोलकाता में मनाये जाने वाले मुख्य सांस्कृतिक उत्सव कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : कोलकाता में कोलकाता फिल्मोत्सव, कोलकाता पुस्तक मेला, नेशनल थियेटर फेस्टिवल, डोवर लेन संगीत उत्सव जैसे सांस्कृतिक उत्सव मनाये जाते हैं ।
प्रश्न : कोलकाता घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?
उत्तर : कोलकाता घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है ।
प्रश्न : कोलकाता किस प्रकार पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : देश के अधिकतर भागों से जुड़ा होने के कारण यहाँ रेलमार्ग, वायुमार्ग और सड़क मार्ग द्वारा आराम से पहुँचा जा सकता है ।