Advertisement

Samvad Lekhan किसी नेता के विषय में दो महिलाओं का संवाद

Kisi neta ke vishey mein do mahilaon ka samvad – Samvad Lekhan

सुमन : मीना तुम्हे पता है हमारे राज्य में जो महिला और बाल विकास की नई मंत्री चुनी गई हैं वे बहुत ही समझदार और ईमानदार हैं।

मीना : हाँ मैं कल ही टेलीविजन में उनका साक्षात्कार देख रही थी। उसमे वे बता रही थीं कि कितनी मुश्किल से उन्होंने अपनी विद्यालय की और विश्वविध्यालय की पढ़ाई पूरी की और कैसे समाज में महिलाओं पर लगे बेकार के प्रतिबंधों को तोड़ते हुए वे आगे आईं।

Advertisement

सुमन : तुम सही कह रही हो मीना। बस ऐसी ही नेता की आवश्यकता है आज हमारे समाज को। हांलाकि उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखने और परिवार का हाथ बंटाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-मोटे काम भी किये, लेकिन वे बच्चों और उनके अभिभावकों को सिर्फ पढ़ाई और उनके विकास से सम्बंधित बातों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए और महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ने को कई कार्यक्रम करती आई हैं.

मीना : लगता है अब हमारे राज्य में कोई भी बच्चा अशिक्षित और भूखा नहीं रहेगा और महिलाएं भी अपने हक के लिए आवाज़ उठाने लगेंगी।

Advertisement

सुमन : वाकई में, जिस व्यक्ति ने मुश्किल हालातों का सामना किया हो वो ही असली दर्द समझ कर निति परिवर्तन कर समाज का भला कर सकता है।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply