Advertisement

ख़राब माल प्राप्त होने से उत्पन्न समस्या को बताते हुए उत्पादन कंपनी के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए

Kharab maal prapat hone se utpann samsya ko batate hue utpadan company ke prabandhak ko ek patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

ख़राब माल प्राप्त होने से उत्पन्न समस्या को बताते हुए उत्पादन कंपनी के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।

चंद्रा कपड़ा भंडार,
रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक- 4/7/.22

Advertisement

प्रति,
प्रबंधक,
गुप्ता उद्योग,
रसलगंज,
अलीगढ़

विषय– खराब माल प्राप्त होने के संबध में।

Advertisement

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक आपको सूचित करता हूँ कि हमने आपको 23 जुलाई को एक ऑर्डर बुक करवाया था। इस ऑर्डर की बुकिंग संख्या है- 444105।
इस ऑर्डर में निम्नलिखित माल की आपूर्ति होनी थी-

Advertisement

12 थान रुबिया कपड़ा,
30 थान छींटदार कपड़ा,
20 थान शूट का कपड़ा
200 साड़ियाँ
50 गज महीन सूती।
इस माल को 2 दिन के अंदर प्राप्त होना था। ऑर्डर तो हमें तय समय पर मिल गया लेकिन आपके द्वारा भेजे गए माल के बारे में मेरे ग्राहकों की यह शिकायतकि इस माल की गुणवत्ता निम्न स्तरीय है।

जो ऑर्डर लिखवाया गया था उसमें से कई थानों के कपड़े बेहद खराब थे। इस तरह के माल का प्रयोग कर हम अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं करना चाहते।यह माल हमारे व्यापार को नुकसान पँहुचा सकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस खराब माल को वापस कर लेंऔर इसकी जगह पर नए और अच्छे गुणवत्ता वाले माल की पूर्ति करें। इस कृपा के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी
कमल किशोर

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि ख़राब माल प्राप्त होने से उत्पन्न समस्या को बताते हुए उत्पादन कंपनी के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply