Advertisement

JNU प्रकरण – केजरीवाल ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी

बढ़ते JNU प्रकरण के बीच केजरीवाल ने चिट्ठी लिख कर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि तेज़ी से बढ़ रहे इस मुद्दे को रोकने के लिए तात्कालिक कदम उठए जाएं! अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है कि पटियाला हाउस में छात्रों को पीटने वाले विधायक OP शर्मा पर कार्यवाही हो ! उन्होंने कहा कि यदि मोदी जी इस विधायक को बुला कर डांट भी देंगे तो अगली बार से उसे ऐसा करने की हिम्मत नहीं होगी!

arvind

Advertisement

साथ ही साथ उन्होंने यह लिखा है कि इस पूरे प्रकरण में JNU को देशद्रोही संस्था की तरह प्रचारित किया जा रहा है जो कि गलत है! दिल्ली में किसी भी तरह की देशद्रोही गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा परन्तु इस आड़ में किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए!

दिल्ली पुलिस की नाकामी पर भी केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली का पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में फ़ैल नजर आ रहा है! विधायक O.P शर्मा के सरेआम गुंडागर्दी के बावजूद दिल्ली पुलिस का ढीला रवैया लोकतंत्र के लिए हानिकारक हो सकता है!

Advertisement

केजरीवाल ने इस खत में लिखा है कि मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़ कर अपील है कि तेज़ी से बढ़ते इस आग को रोका जाये! प्रधान मंत्री अब अपनी चुप्पी तोड़ें!

Advertisement