भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बात फिर से विवादित बयान दे दिया है और इस बार भी उन्होंने किसानों के बारे में बयान दिया है. पिछले २४ घंटों में २ किसानों की ख़ुदकुशी की घटना से जहाँ सभी हतप्रभ हैं वहीँ विजयवर्गीय के अनुसार इनके पीछे कर्ज की समस्या नहीं है बल्कि इन किसानों ने अपनी निजी समस्याओं की वजह से ख़ुदकुशी की.
कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मेरे सूत्रों के अनुसार कर्ज कि वजह से एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है जबकि किसानों पर हुई फायरिंग के बाद सोमवार को ही शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सिहोर के एक किसान दुलचंद खीर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. किसान पर ६ लाख रुपयों का कर्ज था.
इससे पहले होशंगाबाद के एक 68 साल के किसान माखन लाल दिगोलिया की भी खुदकुशी की खबर आई थी। सेवनी मालवा के इस बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर जान दे दी।
हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसी टिप्पणी की है. इससे पहले भी पुलिस फायरिंग में 5 किसानों के मारे जाने की घटना को उन्होंने छोटी मोटी घटना बताया था.