Advertisement

ज्योतिष के ये उपाय भगाएंगे गरीब और बुलाएंगे अमीरी

Jyotish Ke Ye Upaye Bhagayenge Garibi Aur Bulayenge Amiri

हिन्दू पुराणों में धन की देवी लक्ष्मी और उनकी कुरूप बहन अलक्ष्मी को समान रूप से मान्यता प्रदान की गई है। जहां एक ओर माता लक्ष्मी, सौभाग्य और संपन्नता की देवी करार दी गई हैं वहीं अलक्ष्मी दरिद्रता, अधर्म को जन्म देती हैं।

जीवन यापन करने के लिए धन की बहुत आवश्यकता होती है और साथ ही परिवार की खुशियां भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Advertisement

यही वजह है कि घर में लक्ष्मी के प्रवेश को जितना जरूरी और महत्वपूर्ण माना जाता है वहीं अलक्ष्मी को घर-परिवार से दूर रखने की हर संभव कोशिश की जाती है, हर प्रयत्न किया जाता है ताकि घर में खुशहाली बनी रहे।

आज हम आपको कुछ ऐसी ही शास्त्रीय उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अलक्ष्मी को घर से दूर रख सकते हैं।Jyotish Ke Ye Upaye Bhagayenge Garibi Aur Bulayenge Amiri

Advertisement

अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में रोज सुबह मोरपंख से झाड़ा करना अलक्ष्मी को दूर करता है।

घर या दुकान से अलक्ष्मी को दूर करने के लिए एक नींबू और सात मिर्च को मौलि में बांधकर मुख्यद्वार पर टांग दें।

Advertisement

कोई भी पुराना जूता लेकर उसे छत पर टांग दें। ऐसा करने से आपका घर किसी भी तरह के नकारात्मक ऊर्जाओं से बचा रहेगा।

एक काली हांडी लेकर उस पर सिंदूर की सहायता से एक राक्षस का चित्र बनाएं और इस हांडी को कुछ इस तरह लगाएं ताकि मुख्यद्वार पर वो दिखाई दे।

अपने घर में देवी लक्ष्मी के बैठे हुए स्वरूप का छाया चित्र लगाना लाभदायक है।

Advertisement

दुकान के भीतर देवी लक्ष्मी के खड़े स्वरूप का छाया चित्र लगाएं।

देवी लक्ष्मी पर चढ़े 16 कमल गट्टों को किसी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें।

हर अमावस्या पर घर में बचे हुए कूड़े या बेकार के सामान को जलाकर नष्ट कर दें।

उपरोक्त उपाय पूर्णत: शास्त्रीय हैं, इन्हें अपनाकर आप दरिद्रता और अधर्म को अपने घर और कार्यक्षेत्र से दूर कर सकते हैं।

Advertisement