Jatak ko apne janm nakshatr ke din kaun se karya nahin karne chahiye?
उत्तरः किसी भी व्यक्ति या जातक को अपने जन्म नक्षत्र वाले दिन बच्चे का अन्नप्राशन, जनेऊ संस्कार, चूड़ाकरण, राज्याभिषेक, यात्रा करते समय, सीमन्तोनयन एवं विवाह आदि का कार्य कभी भी न करें अतः कृपया विवाह का मुहूर्त्त दिखवाते समय अगर जन्मकुण्डली हो तो उसे जरूर ध्यान में रखकर ही मुहूर्त्त निकालें अन्यथा नुकसान होने की संभावना रहती है।
जातक का जन्म दिन हो तो ऐसी कौन सी पूजा करें जिससे वह वर्ष अच्छा निकले? Jatak ka janm din ho kaun si puja karni chahiye?
उत्तर: हर व्यक्ति को अपने जन्म दिन के अवसर पर किसी प्रतिष्ठित शिव मंदिर या अपने घर में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक दूध या घी से करवाने से वर्षभर ग्रहों का पूर्ण प्रकोप नहीं होगा तथा शांति व उन्नति दोनों प्राप्त होगीं।
Advertisement