Advertisement

श्रीनगर के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Srinagar GK in Hindi

Interesting Facts about Srinagar in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए श्रीनगर से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप श्रीनगर के बारे में 5 line, श्रीनगर के बारे में 10 line, श्रीनगर के बारे में 5 वाक्य, श्रीनगर के बारे में बताइये, श्रीनगर के बारे में जानकारी आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Srinagar FAQ in Hindi

प्रश्न : श्रीनगर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : श्रीनगर जम्मू और कश्मीर घाटी में दो पहाड़ियों हरी परबत और शंकर आचार्य के मध्य में स्थित है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर : यह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी है ।

प्रश्न : समुद्रतल से श्रीनगर की ऊंचाई कितनी है ?
उत्तर : श्रीनगर समुद्रतल से 1730 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर : इतिहासकारों का मानना है कि श्रीनगर की स्थापना सम्राट अशोक मौर्य ने की थी और इसका नाम श्रीनगरी रखा गया था, जो बाद में बदल कर श्रीनगर हो गया ।

प्रश्न :श्रीनगर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
उत्तर : श्रीनगर झेलम नदी, जो सिन्धु नदी की एक सहायक नदी है, के दोनों किनारों पर बसा हुआ है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर की मुख्य अर्थव्यवस्था क्या है ?
उत्तर : श्रीनगर में अर्थव्यवस्था के मुख्य साधनों में पर्यटन के अलावा हस्तशिल्प, ऊनी शॉल, लकड़ी तराशना और गर्म कपड़े की बुनाई की जाती है ।

प्रश्न : श्रीनगर किस तरह का शहर है ?
उत्तर : श्रीनगर भारत के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ देश-विदेश से पर्यटक इसके प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने आते हैं ।

प्रश्न : श्रीनगर किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : श्रीनगर अपनी डल झील, हाऊस बोट, पारंपरिक कश्मीरी हस्तशिल्प, सूखे मेवों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में डल झील, शालिमार और निशात बाग़, पहलगाम, चश्माशाही आदि हैं ।

प्रश्न : श्रीनगर कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है ?
उत्तर : श्रीनगर का क्षेत्रफल 105 किलोमीटर है ।

प्रश्न : श्रीनगर में किस तरह का मौसम रहता है ?
उत्तर : श्रीनगर में गर्मियों में 22 डिगरी सेल्सियस और सर्दियों में 4 डिगरी सेल्सियस तक तापमान रहता है । दिसम्बर और जनवरी के मौसम में यहाँ बर्फवारी भी होती है ।

प्रश्न : श्रीनगर की मुख्य झील कौन सी है ?
उत्तर : श्रीनगर की मुख्य झील का नाम है डल लेक ।

प्रश्न : श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील कितने क्षेत्र में फैली हुई है ?
उत्तर : श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है ।

प्रश्न : श्रीनगर की डल लेक किस नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर : डल लेक को श्रीनगर का गहना या कश्मीर के मुकुट के नाम से भी जाना जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर में हाउसबोट में रहने वाले शहर में आने-जाने के लिए किस साधन का उपयोग करते हैं ?
उत्तर : श्रीनगर हाउसबोट में रहने वाले शहर में आने-जाने, सामान खरीदने और घूमने के लिए शिकारे का उपयोग करते हैं जो कि एक प्रकार की नाव होती है ।

प्रश्न : श्रीनगर में कौन-कौन से धार्मिक / तीर्थ स्थल हैं ?
उत्तर : श्रीनगर में एक बहुत ही प्राचीन सूर्य मंदिर /मार्तण्ड, अमरनाथ जी की गुफा, शंकराचार्य मंदिर, खीर भवानी मंदिर, मुस्लिम सूफी संत शेख नूरुद्दिन वाली की दरगाह चरार-ए-शरीफ, हज़रत बल, जामा मस्जिद, पत्थर मस्जिद, दस्तगीर साहिब और मख्दूम साहिब आदि धार्मिक स्थल हैं ।

प्रश्न : श्रीनगर की सबसे ऊंची पहाड़ी कौन सी है ?
उत्तर : श्रीनगर की सबसे ऊंची पहाड़ी ससेर कांगरी पर्वत है जिसकी ऊँचाई 7,672 मीटर है ।

Advertisement

प्रश्न : श्रीनगर के भोजन की क्या विशेषता है ?
उत्तर : श्रीनगर का भोजन मसालों के स्वाद से भरपूर होता है। जिसमें इलाइची, केसर, लाल पत्ता, लोंग आदि मसाले मुख्य भूमिका निभाते हैं ।

प्रश्न : श्रीनगर का मुख्य पेय पदार्थ क्या है ?
उत्तर : श्रीनगर में कहवा अथवा ग्रीन टी मुख्य रूप से पिये जाते हैं । भोजन के बाद भी इनको पीने का प्रचलन है ।

प्रश्न : श्रीनगर कैसे पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : श्रीनगर जाने के लिए भारत के कई मुख्य शहरों से हवाई जहाज और रेल मार्ग की सुविधा है । श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 1अ से भी जुड़ा होने के कारण सड़क से भी जाया जा सकता है ।

प्रश्न : श्रीनगर घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?
उत्तर : श्रीनगर घूमने के लिए जून से अक्टूबर का समय बहुत अच्छा है । सर्दियों में बर्फवारी का आनंद लेने के लिए दिसम्बर और जनवरी में जाया जा सकता है ।

Advertisement

Leave a Reply