“कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”
इसका जवाब पूरा देश एक साल से पूछ रहा था. और जब आप सभी को इसका जवाब मिल चूका है तो वक़्त है यह जानने का कि आखिर कट्टप्पा है कौन.
Advertisement
महिष्मति की सत्ता के गुलाम कट्टप्पा असल जीवन में तमिल फिल्मों का एक प्रचलित चेहरा हैं. जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आइये जानते हैं ‘कट्टप्पा’ के बारे में कुछ बेहद रोचक तथ्य
Advertisement
बाहुबली के कट्टप्पा को आज तक आप ‘सत्यराज’ नाम से जानते आये होंगे पर उनका असल जीवन में नाम है रंगराज सुब्बैयह.
कट्टप्पा यानि रंगराज ने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत 1978 में की थी और तबसे वह फिल्मों में खलनायक के किरदार करते आये हैं.
Advertisement
फिल्मों में रोल पाना कट्टप्पा के लिए भी इतना आसान न था, किसी फिल्म में मेन रोल मिलने से पहले 7 सालों तक उन्हें सिर्फ साइड रोल ही करने को मिले,
रंगराज सुब्बैयह यानि कट्टप्पा को आपने पहले भी देखा है, अगर याद नहीं तो फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को याद कीजिये. जिसमें दीपिका पादुकोण के पिता का रोल रंगराज ने ही किया था.
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि रंगराज एक नास्तिक जीवन जीते हैं. परन्तु किसी धर्म की बुराई करना उन्हें पसंद नहीं.
Advertisement
सत्यराज अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हैं और अमिताभ जैसे कुछ बड़े और यादगार फिल्में करना चाहते हैं. शायद बाहुबली फिल्म के साथ उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है.
Advertisement