Advertisement

गंगटोक के बारे में 20 रोचक तथ्य जानकारी Interesting Facts about Gangtok GK in Hindi

Interesting Facts about Gangtok in Hindi, गंगटोक के बारे में जानकारी

इस पोस्ट में हम आपके लिए गंगटोक से संबन्धित रोचक जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप गंगटोक के बारे में 5 line, गंगटोक के बारे में 10 line, गंगटोक के बारे में 5 वाक्य, गंगटोक के बारे में बताइये आदि प्रश्नों का उत्तर आसानी से लिख पाएंगे।

Gantok FAQ in Hindi

प्रश्न : गंगटोक कहाँ स्थित है और यह किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर : गंगटोक उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम में स्थित है और इसकी राजधानी भी है।

Advertisement

प्रश्न : गंगटोक का स्थानीय नाम क्या है ?
उत्तर : गंगटोक का स्थानीय नाम गान्तोक है ।

प्रश्न : गंगटोक को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गंगटोक को लैंड ऑफ़ मोनास्ट्री के नाम से भी जाना जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : गंगटोक किन पहाड़ियों की ऊपर स्थित है ?
उत्तर : गंगटोक हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक की पहाड़ियों के ऊपर स्थित है ।

प्रश्न : गंगटोक कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
उत्तर : गंगटोक समुद्रतल से 1437 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।

Advertisement

प्रश्न : गंगटोक को सिक्किम की राजधानी किसने और कब बनाया था ?
उत्तर : गंगटोक को सिक्किम की राजधानी थुटोब नामग्याल ने सन 1894 में बनाया था ।

प्रश्न : गंगटोक में किस धर्म के लोग रहते हैं ?
उत्तर : गंगटोक में बौद्ध, चीनी, तिब्बतियों के साथ-साथ हिन्दू धर्म के लोग भी रहते हैं ।

प्रश्न : गंगटोक किसलिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : गंगटोक अपनी लुभावनी प्राकृतिक सुन्दरता, मठों, प्राचीन मंदिरों और महल के लिए प्रसिद्ध है ।

Advertisement

प्रश्न : गंगटोक की इकॉनमी किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर : गंगटोक की इकॉनमी पर्यटन पर निर्भर करती है ।

प्रश्न : गंगटोक में कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं ?
उत्तर : गंगटोक में हनुमान टोक, गणेश टोक, ताशि व्यू प्वाइंट, बाण झाकरी, नाथुला दर्रा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ तिब्बतोलॉजी, सोमगो झील, लाम्पोखरी झील, रूमटेक मठ, इनहेंची मठ, रंका मठ, दो ट्रूल चोर्तेन, हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, ऑर्किड अभयारण्य, टाशिलिंग, तिसुक ला खंग, नामग्याल तिब्बत विज्ञानं संसथान, सेवन सिस्टर वाटरफॉल्स, कंचनजंगा पर्वत, सफ़ेद दीवार, रिज गार्डन, एमजी मार्ग, लाल बाजार जैसे पर्यटन स्थल हैं ।

प्रश्न : गंगटोक घूमने के लिए कौन सा समय बेहतर है ?
उत्तर : वैसे तो किसी भी समय गंगटोक घूमा जा सकता है लेकिन सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसम्बर है ।

प्रश्न : गंगटोक में कौन-कौन से त्यौहार मनाये जाते हैं ?
उत्तर : गंगटोक में हिन्दू त्यौहारों में दशहरा, दीवाली, होली, राम नवमी, माघ सक्रांति तो धूम-धाम से मनाते हैं, साथ ही क्रिसमस भी खूब धूम-धाम से मनाया जाता है ।

प्रश्न : गंगटोक के निवासी नया वर्ष कब मनाते हैं और उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर : गंगटोक में नया वर्ष जनवरी-फरवरी के आसपास मनाया जाता है और उसे लोसर कहा जाता है।

प्रश्न : गंगटोक में किसका जन्मदिन धूम-धाम से मनाया जाता है ?
उत्तर : गंगटोक में दलाई लामा का जन्मदिन धुक-धाम से मनाया जाता है ।

Advertisement

प्रश्न : गंगटोक के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है ?
उत्तर : गंगटोक के प्रसिद्ध नृत्य का नाम “शैतान डांस” है ।

प्रश्न : गंगटोक का प्रसिद्ध खाना क्या है ?
उत्तर : गंगटोक के मोमोज़, वा-वाई, थुपका, चाउमीन, थनथुक, फकथू वानटन और ग्याथुक प्रसिद्ध खानों में से हैं ।

प्रश्न : गंगटोक कैसे पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : गंगटोक जाने के लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग की भी सुविधा है ।

Advertisement

प्रश्न : हवाई जहाज द्वारा गंगटोक कैसी पहुँचें ?
उत्तर : हवाई जहाज से गंगटोक पहुँचने के लिए पश्चिमी बंगाल के बागडोगरा तक हवाई सेवा उपलब्ध है इसके बाद गंगटोक तक बस, टैक्सी द्वारा पहुँचा जा सकता है ।

प्रश्न : बागडोगरा से गंगटोक कितनी दूरी पर स्थित है ?
उत्तर : बागडोगरा से गंगटोक की दूरी 124 किलोमीटर दूर स्थित है ।

प्रश्न : रेल द्वारा गंगटोक कैसे पहुँचा जा सकता है ?
उत्तर : रेल द्वारा यात्रा करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी तक रेल यात्रा की सुविधा है इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा यात्रा करनी होगी । जलपाईगुड़ी से गंगटोक की दूरी 117 किलोमीटर है ।

प्रश्न : गंगटोक में रुकने की जगहों की क्या सुविधा है ?
उत्तर : गंगटोक में रुकने के लिए सस्ते होटलों से लेकर महंगे रिसॉर्ट्स तक उपलब्ध हैं ।

Advertisement

Leave a Reply