अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने यह चेतावनी जारी की है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर जारी विवाद यदि और बढ़ा तो यह संभव है कि भारत पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाही करेगा. ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारत आक्रामक हमले कर सकता है जिससे दोनों देशों के बीच विवाद गहरा हो सकता है.
अमरीकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने यह बात सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के दौरान मंगलवार कही थी.
रिपोर्टों के अनुसार अमरीका में सुरक्षा संबंधी खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विन्सेंट स्टेवार्ट के अनुसार यदि भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला होता है तो बड़े स्तर पर युद्ध छिड़ सकता है. चूंकि दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं इसलिए मामला गंभीर हो सकता है.
पिछले कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर सीजफायर कि घटनाएं बढ़ी हैं. भारत यह प्रयास कर रहा है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग किया जाये. साथ ही भारत ऐसे किसी विकल्प पर विचार कर रहा है जिसके माध्यम से वह कथित तौर सीमा पार से आतंकवाद की मदद के लिए इस्लामाबाद को क़ीमत चुकाने मजबूर कर सके.