Advertisement

Samvad Lekhan होमवर्क ना करने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन – संवाद लेखन

Homework na karne par shikshak aur chatr ke beech samvad- Samvad Lekhan

शिक्षक : विपुल अपनी होमवर्क की कॉपी यहाँ लेकर आओ ।

विपुल : मास्टर जी, मैं कॉपी लाना भूल गया ।

Advertisement

शिक्षक : तुम कॉपी लाना भूल गए या होमवर्क ही नहीं किया ?

विपुल : मास्टर जी होमवर्क तो किया था पर जल्दी में कॉपी लाना भूल गया ।

Advertisement

शिक्षक : अपना खाना खा कर आये हो ?

विपुल : जी, मास्टर जी खाकर आया हूँ ।

Advertisement

शिक्षक : टिफिन भी लाये होंगे ?

विपुल : जी, मास्टर जी ।

शिक्षक : तुम जल्दी में खाना और टिफ़िन क्यों नहीं भूले ? एक तो तुम होमवर्क नहीं करते हो ऊपर से बहाने बनाते हो । शर्म नहीं आती तुम्हे झूठ बोलते हुए ?

Advertisement

विपुल : मास्टर जी, मैं कल को जरूर करके ले आऊँगा ।

शिक्षक : तुम्हारे साथ तो हर बार यही होता है । कभी भी समय पर होमवर्क जमा नहीं करते हो और पूरी कक्षा का समय खराब होता है, वो अलग ।

विपुल : मास्टर जी मुझे माफ़ कर दीजिये । आगे से ऐसा नहीं होगा ।

शिक्षक : बेटा यह तो मैं कई बार सुन चुका हूँ । अब तो कल तुम अपने माता-पिता को इ कर आना । प्रधानाध्यापक के आगे ही बात होगी अब ।

विपुल : मास्टर जी, इस आर माफ़ कर दीजिये । आगे से बिलकुल भी आपको शिकायत का मौका नहीं दूँगा ।

शिक्षक : यह आखरी बार था विपुल । अगर फिर ऐसा हुआ तो सीधे तुम्हारे माता-पिता को फ़ोन करके प्रधानाध्यापक के पास लेकर जाऊँगा तुम्हे ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan होमवर्क ना करने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन – संवाद लेखन

Leave a Reply