Advertisement

फिर उड़ने की तैयारी है

घर चौबारे की क्यारी में, हँसती है चारदीवारी में
महके फूलों को साथ लिए शाखें हैं पहरेदारी में.

प्रीति तिवारी

Advertisement

दूर पहाड़ों से उठती है धुंध की चादर, सीली है
धूप के तिनकों रुक जाओ अभी रूप की चादर गीली है.

पायल चूड़ी झुमके बिंदिया संग उसकी हस्ती सस्ती है
उस पार वहां उस बीहड़ में सांपो की बस्ती बसती है.

Advertisement

धरती के गहरे ज़ख्मों को सीता बरसात का धागा है
दुःखती मिटटी से अभी अभी एक नन्हा पौधा जागा है.

साये से फैले पंखों पर अम्बर वजनी है, भारी है
एक बार गिरे और संभल गए फिर उड़ने की तैयारी है.

Advertisement

~ प्रीति तिवारी

Advertisement